Eicher DCM बनाने वाली कंपनी में अनपढ़ पदों पर भर्ती | बिना पढ़े लिखे भी पाएं पक्की नौकरी | Eicher DCM New Recruitment

आज के समय में अगर आप एक अच्छी नौकरी ढूंढ रहे हो और आपकी पढ़ाई ज्यादा नहीं है तो यह खबर आपके लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है।

क्योंकि आयशर डीसीएम ट्रक और कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी में इस साल के लिए अनपढ़ / 10वीं पास युवाओं के लिए बड़े नंबर्स में भर्तियां निकाली गई हैं।

इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी डिग्री, डिप्लोमा या एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं है पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

दोस्तों कंपनी का नाम आयशर डीसीएम है जो कि आयशर डीसीएम भारत की जानी-मानी कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है।

जो ट्रक, लोडिंग वाहन और भारी गाड़ियाँ बनाती है इसके प्लांट देश के कई राज्यों में लोकेटेड हैं जहाँ हजारों वर्कर्स काम कर रहे हैं।


आयशर डीसीएम में किए जाने वाली भर्ती टोटल नंबर्स? 

इस भर्ती में अलग-अलग विभागों में कुल लगभग 4,800+ पदों पर भर्तियां की जाएंगी जिनके बारे में टेबल में अलग अलग बताया गया है। 

 पद का नाम   पदों के नंबर्स 
 हेल्पर  1,800
 मशीन ऑपरेटर सहायक   950
 पैकिंग स्टाफ  700
 लोडिंग-अनलोडिंग वर्कर  650
 क्लीनर / हाउसकीपिंग  400
 स्टोर असिस्टेंट   300

टोटल पद - 4,800+ 

दोस्तों एक बात का ध्यान दे कि इसमें पदों के नंबर्स प्लांट और लोकेशन के हिसाब से कम-ज्यादा भी हो सकते है।

आयशर डीसीएम कम्पनी में योग्यता कितनी होनी चाहिए? 

• दोस्तों इस भर्ती की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसमें अनपढ़ उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं
• ओर 0वीं / 5वीं / 8वीं पास भी 
• पढ़ना-लिखना जरूरी नहीं
• किसी भी प्रकार की डिग्री या सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं

आयशर डीसीएम कम्पनी में उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए? 

• इसमें कम से कम 18 साल उम्र होनी चाहिए।
• ओर अधिक से अधिक 40 साल उम्र होनी चाहिए। 
• SC/ST/OBC उम्मीदवारों को सरकारी नियम के हिसाब से उम्र में छूट दी जाएगी। 

आयशर डीसीएम कम्पनी में काम क्या करना होगा? 

दोस्तों अनपढ़ पदों पर सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को कई तरीके के अलग काम करने होंगे:

• स्टोर में सामान रखना
• फैक्ट्री एरिया की सफाई
• माल की लोडिंग-अनलोडिंग़ 
• मशीन के पास हेल्पर का काम
• ट्रक पार्ट्स की पैकिंग और सफाई
• सामान्य मैन्युफैक्चरिंग सहायता काम 

इसमें आपको सभी कामों की ट्रेनिंग कंपनी के द्वारा दी जाती है।

आयशर डीसीएम कम्पनी में सैलरी और सुविधाएं? 

दोस्तों आयशर डीसीएम कंपनी अपने वर्कर्स को अच्छी सैलरी और सुविधाएं देती है।

 पद   मासिक सैलरी 
 हेल्पर  ₹12,500 – ₹15,000
 पैकिंग स्टाफ   ₹13,000 – ₹16,000 
 मशीन हेल्पर  ₹14,000 – ₹18,000
 ओवरटाइम  ₹70 – ₹120 प्रति घंटा

इसके अलावा एक्स्ट्रा फायदे:

• कैंटीन सुविधा
• सालाना बोनस
• हफ्ते में एक छुट्टी
• ओवरटाइम सुविधा
• पी एफ + ई एस आई 
• रहने की व्यवस्था (कुछ प्लांट में)

आयशर डीसीएम कम्पनी में नौकरी की लोकेशन? 

ये भर्ती कई राज्यों में की जा रही है जैसे कि: 

• मध्य प्रदेश
• महाराष्ट्र
• राजस्थान
• उत्तर प्रदेश
• तमिलनाडु
• कर्नाटक

आयशर डीसीएम कम्पनी में सिलेक्शन प्रोसेस कैसे होता है? 

इस भर्ती में सिलेक्शन प्रोसेस बहुत सरल है जैसे कि: 

• कोई फीस नहीं
• सामान्य इंटरव्यू
• मेडिकल चेकअप
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
• कोई लिखित परीक्षा नहीं

आयशर डीसीएम कम्पनी में जरूरी डॉक्यूमेंट्स? 

• आधार कार्ड
• बैंक पासबुक
• मोबाइल नंबर
• 2 पासपोर्ट साइज फोटो
• निवास प्रमाण पत्र (यदि अवेलबल हो)

आयशर डीसीएम कम्पनी में आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस:

• कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 
• “करियर / जॉब वैकेंसी” सेक्शन खोलें। 
• हेल्पर / वर्कर पोस्ट सिलेक्ट करे। 
• मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें
• जरूरी जानकारी भरें
• फॉर्म सबमिट करें

ऑफलाइन आवेदन प्रोसेस:

नजदीकी आयशर प्लांट या एच आर ऑफिस में सीधे संपर्क कर सकते हो जिसके जरिए से भी आप इसमें अप्लाई कर सकते हो। 

जरूरी सूचना? 

दलाल से बिल्कुल बचके रहे। 
यह भर्ती फ्री है किसी को भी एक रुपए न दें। 
केवल ऑथराइज्ड वेबसाइट या एच आर ऑफिस से ही आवेदन करें।

निष्कर्ष (Conclusion)

अगर आप अनपढ़ हो या कम पढ़े-लिखे हो और एक परमानेंट नौकरी को ढूंढ रहे हो तो आयशर डीसीएम कंपनी में यह भर्ती आपके लिए बेहतरीन मौका है और अच्छी सैलरी, सुरक्षित नौकरी और फ्यूचर में प्रमोशन की संभावना इसे और खास बनाती है।
Akash Rathor

मेरा नाम आकाश राठौर है मैं ऑटोमोबाइल्स जॉब्स, और सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी का एक यूट्यूबर और ब्लॉगर हूं मैं ऑटोमोबाइल्स जॉब्स और सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी अपने यूट्यूब चैनल और ब्लॉग पर पब्लिश करता हूं मैं हरदोई सिटी का रहने वाला हूं मेरा स्नातक ओम श्री गुरु कृपा महाविद्यालय भैलामाऊ हरदोई से हुआ है मैं ऑटोमोबाइल्स जॉब्स और सरकारी योजनाओं के बारे में 5 साल से नॉलेज रखता हूं तो अगर आप भी ऑटोमोबाइल्स जॉब्स और सरकारी योजनाओं की जानकारी लेना चाहते हो तो आप यहां से नई नई जानकारी के बारे में जान सकते हो।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने